November 11, 2025 9:59 pm

थाना सिविल लाइन पुलिस ने 116 बल्क लीटर देशी शराब को आरोपी के घर के बाहर से किया जब्त

पुलिस अधीक्षक मुरैना समीर सौरभ द्वारा शराब पर प्रभावी कार्यवाही कर अवैध नशा की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु विशेष अभियान चला कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना दीपाली चंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर मुखबिर तंत्र मामूर किये गये। इसी क्रम में दिनांक 09.04.2025 को थाना सिविल लाइन पर विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लश्करी पुरा में अवैध देशी शराब खपाने के लिये रखी है मुखबिर सूचना पर तत्परता से कार्यवाही कर पुलिस टीम ग्राम लश्करी पहुंची जहाँ एक घर के बाहर अवैध देशी प्लेन शराब की 6 पेटी व 215 क्वाटर तथा 131 क्वाटर देशी मसाला कुल 116 बल्क लीटर अवैध शराब के रखे मिले घर पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। उक्त शराब को पुलिस द्वारा मौके पर जब्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जप्त माल का विवरण
1. देशी प्लेन शराब की 6 पेटी व 215 क्वाटर
2. देशी लाल मसाला के 131 क्वाटर कुल 116 बल्क लीटर कीमती 65910 रूपये

सराहनीय भूमिका- उक्त की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि प्रीती जादौन, उनि डीएस कुशवाह, प्रआर0 474 रामलखन शर्मा, प्रआर. 528 कुलदीप, प्रआर0 475 मुकेश शर्मा, आर. 167 कुलदीप, आर0 924 धर्मेन्द्र सिह, आर. चालक निवास की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें